बाराबंकी : दोस्ती, रिश्तेदारी और शादी जैसे पवित्र रिश्तों की सीमाएं कहां तक जाती हैं, यह सवाल एक बार फिर गहरा हो गया है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सामने आए एक अजीबोगरीब मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां दो दोस्तों ने अपनी पत्नियों की अदला-बदली कर ली, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा।
मामले की शुरुआत लोनी कटरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव से होती है, जहां के निवासी अनूप यादव और पप्पू कोरी अहमदाबाद में एक साथ प्राइवेट नौकरी करते थे। दोनों वहां किराए के कमरे में अपनी पत्नियों के साथ रहते थे। कुछ समय पहले अनूप ने अहमदाबाद में अपनी पत्नी के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई और अपने दोस्त पप्पू पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाया।
पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
दोस्तों के बीच पत्नियों की अदला-बदली
इस पेचीदा मामले को सुलझाने के लिए थाने में काफी देर तक पंचायत चली। आखिरकार, पुलिस ने दोनों पक्षों को ‘शांति भंग’ की धाराओं में पाबंद कर दिया। लोनी कटरा थाने के इंस्पेक्टर अभय मौर्य ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति हो गई है और दोनों पत्नियां अपने-अपने घर जाने को राजी हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई नई शिकायत आती है तो उस पर ‘विधिक कार्यवाही’ की जाएगी।
News Wani
