पटना में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां समोसा खरीदने आए युवक की दुकानदार ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया. घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी दुकानदार और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है. मामला राजधानी पटना से सटे खुसरूपुर में 16 मई की शाम का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान राजवाड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले रवि कुमार पुत्र श्याम बाबू गोप के रूप में हुई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि 16 मई को रवि समोसा खरीदने के लिए बालेश्वर राय की दुकान पर गया था. जहां समोसा ठंडा होने और उसकी क्वालिटी पर उसने ऐतराज किया थी. इसी बात को लेकर दुकानदार से उसकी बहस हो गई थी.
 News Wani
News Wani 
 


 
						
 
						
