Breaking News

सुसाइड से पहले पति का दिल दहला देने वाला खुलासा: पत्नी की हरकतों पर लगाए गंभीर आरोप

 

चंदौली जिले के केशवपुर गांव में  सुबह एक दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। कैली रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चलाने वाले और प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबारी मनोज कुमार गोड़ (46) ने तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने डेढ़ मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न और बेटी से पिटवाने का आरोप लगाया। वीडियो में मनोज ने कहा, “मेरे घर में बाहरी लोग कौन आ रहे हैं, यह पूछने का हक मेरा है। यही पूछा तो पत्नी ने मेरी बेटी से मुझे पिटवाया। भाइयों, ऐसी जिंदगी कौन जिएगा?”

मनोज कुमार गोड़ केशवपुर गांव के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे उनके कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। परिजनों ने दरवाजा खोला तो मनोज कुर्सी पर खून से लथपथ बैठे मिले, और पास में 315 बोर का तमंचा पड़ा था। वीडियो में उनकी दाहिनी आंख के पास सिर से खून बहता दिख रहा था, जो संभवतः पहले किए गए किसी हमले का निशान था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मौके से तमंचा बरामद किया।

वीडियो में मनोज के आरोप

आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में मनोज ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “ये जो घूरन प्रसाद की लड़की है, इसके खानदान की लड़कियों ने मेरा घर बर्बाद कर दिया। मेरी बेटी को मेरे खिलाफ भड़काकर मुझ पर हमला करवाया। मैंने सिर्फ इतना पूछा कि मेरे घर में बाहरी लोग कौन आ रहे हैं, तो मुझे मेरी बेटी से पिटवाया गया। ऐसी जिंदगी का क्या मतलब?” मनोज ने लोगों को सलाह दी कि वे ऐसी लड़कियों से शादी न करें, जो उनके अनुसार “बाहरी लोगों” को घर में लाती हैं।

पड़ोसियों के अनुसार, रक्षाबंधन (9 अगस्त 2025) के दिन मनोज आदिवासी दिवस के एक कार्यक्रम में गए थे, जबकि उनकी पत्नी राखी बांधने मायके जाना चाहती थीं। मनोज ने उन्हें नहीं ले जाया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। सोमवार को पत्नी द्वारा किसी बाहरी व्यक्ति को घर लाने पर फिर से झगड़ा हुआ। पड़ोसियों ने बताया कि इससे पहले परिवार में कोई बड़ा विवाद सामने नहीं आया था।

पुलिस की कार्रवाई

एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। मौके से बरामद तमंचा अवैध है, और इसकी जांच की जा रही है कि यह मनोज के पास कैसे पहुंचा। वीडियो की सत्यता और उसमें लगाए गए आरोपों की जांच के लिए फॉरेंसिक और साइबर टीम को लगाया गया है। अभी तक परिजनों से कोई औपचारिक तहरीर नहीं मिली है, और परिवार इस मामले में कुछ बोलने से बच रहा है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About NW-Editor

Check Also

“मां हवस में अंधी: प्रेमी संग रंगरेलियों के बीच कमरे में आया बेटा, फिर कह डाली खौफनाक बात”

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *