Breaking News

सौर इन्वर्टर बैटरी में धमाका: बुजुर्ग की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर रूप से झुलसी

 

अमेठी जिले संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में बुधवार सुबह सोलर बैटरी में हुए धमाके से पूर्व सैनिक की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गईं। ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल सीएचसी अमेठी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतक की पहचान गांव निवासी नवरंग सिंह (62) के रूप में हुई है, जो 2008 में सेना से सेवानिवृत्त होकर खेती कर जीवनयापन कर रहे थे। सुबह घर में रखी सोलर बैटरी में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि नवरंग सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी अनुसुइया सिंह (58) बुरी तरह झुलस गईं।

भाई उदय भान सिंह ने बताया, हम सभी घर में बैठे थे तभी जोरदार धमाका हुआ। सोलर बैटरी फट गई। भाई की मौत हो गई और भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, उन्हें अस्पताल लेकर आए हैं।

घटना की सूचना पर संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। गांव में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और हर आंख नम दिखाई दी। डॉ. सौरभ सिंह ने बताया, महिला के शरीर पर कई जगह गहरे घाव हैं। हालत गंभीर है, बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।”

About NW-Editor

Check Also

इश्क बना इंसाफ का दुश्मन! दलित युवक की बेरहमी से हत्या

  अमेठी जिले में एक दलित युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. आरोप है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *