Breaking News

उत्तम उद्योग व्यापार मंडल ने किया वृक्षरोपण

–  वृक्षारोपण करते व्यापारी।
फतेहपुर। शहर को हरा भरा बनाने के उदेश्य से गुरूवार को उत्तम उद्योग व्यापार मंडल द्वारा संपर्क कार्यालय लखनऊ बाईपास के आस पास वृक्षारोपण किया गया। जिसमें अमरूद, सहजन, गुलमोहर, सागौन, शिरीष आदि छायादार वृक्ष शामिल थे। प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने कहा कि वृक्ष हमारी जीवन रेखा है, वनों की कटाई व्यापक रूप से मरुस्थलीकरण की ओर ले जा रही है। वृक्ष लगाने के साथ एक जिम्मेदार नागरिक बन हम सभी को अधिकाधिक वृक्ष काटने वालों को चिह्नित कर उनको कठोर दंड दिलवाना चाहिए। जिलाध्यक्ष मनोज साहू ने कहा कि एक-एक पेड़ सभी के नाम का लगाएं और देश को खुशहाल एवं स्वच्छ बनाएं। जिला महामंत्री जय किशन ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि देश, समाज एवं स्वहित के लिए पेड़ रोपित कर उनकी देखभाल करें। इस मौके पर प्रेमदत्त उमराव, संजय सिंह, शाहरुख रामबाबू पिंटू सहित स्थानीय नागरिक एवं व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

आएं कितने भी संकट, उनसे न कभी तुम घबराना

– शैलेन्द्र साहित्य सरोवर की 409 वीं साप्ताहिक रविवासरीय काव्य गोष्ठी आयोजित काव्य गोष्ठी में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *