Breaking News

भिटौरा ब्लाक प्रमुख ने सड़क का किया लोकार्पण

– आठ लाख अस्सी हजार की लागत से बनाई गई 150 मीटर सीसी रोड

फतेहपुर। भिटौरा विकास खंड के ग्राम हैबतपुर के महादेवपुर में एक कदम विकास की तरफ बढ़ाते हुए क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित 150 मीटर आरसीसी रोड का लोकार्पण ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने किया। सड़क की अनुमानित लागत लगभग 880000 रुपए है।
रोड का उद्घाटन कर आम जनता को समर्पित कर ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का है। उन्होने कहा कि क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का निस्तारण कराने का प्रयास किया जा रहा है। बिजली व पानी को लेकर भी कार्य चल रहे हैं। किसी को भी कोई समस्या नहीं होगी। उन्होने कहा कि शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहंुचाने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यदि क्षेत्र में किसी को कोई समस्या हो तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकता है। उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा। उपस्थित लोगों ने ब्लाक प्रमुख का माला पहनाकर स्वागत भी किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान स्वामी शरण पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकू सहित क्षेत्रवासी व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

About NW-Editor

Check Also

गोवर्धन पूजा के साथ बाललीला का हुआ वर्णन

विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर कस्बा स्थित मां शीतला धाम शक्ति पीठ मंदिर परिसर में चल रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *