– संस्कारशाला में बच्चों को त्योहार सामग्री वितरित करते समिति के पदाधिकारी।
फतेहपुर। बुधवार को बिरसा मुंडा संस्कारशाला के बच्चों को भोजन जन सेवा समिति द्वारा सभी बच्चों को लाइया मिठाई मोमबत्ती आदि का वितरण कर पर्व की बधाई दी। दीपावली यानी रोशनी का त्योहार। जहां गली-मोहल्ले से लेकर घर-आंगन रोशन रहते हैं। कुछ घर ऐसे होते है जहां दीपों की रोशनी नहीं पहुंचती और दीपावली की रौनक फीकी लगने लगती है। ऐसे जरूरतमंद गरीब परिवारों की मदद करने और उनकी अंधेरी दुनिया को रोशन करने के लिए भोजन जन सेवा समिति प्रत्येक वर्ष विशेष पर्वों के अवसर पर ऐसे घरों में खुशियां पहुंचने का कार्य करती है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले असहाय निराश्रित जरूरतमंदों को दीपावली के पूर्व त्योहार की खुशियों का तोहफा पहुंचाया। इस मौके पर कुमार शेखर, नरेश गुप्ता, अंकित वर्मा, मनीष केसरवानी, रामेन्द्र सिंह, दीपक अग्रहरि, बल्लू बाबू श्रीवास्तव, करण कुमार, आशीष मिश्रा, सुरेश, आचार्य राम नारायण आदि रहे।
