भोलेनाथ की निकली बारात झूम उठे बराती, मंत्रोच्चारण एवं मांगलिक गीतों के साथ पड़े फेरे

-शिव विवाह का आयोजन: नरैनी में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

नरैनी, बांदा। नरैनी के पटेल नगर स्थित शिवालय में शिव विवाह का आयोजन बड़े ही भव्य सांस्कृतिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में भक्तों ने भोलेनाथ और मां गौरा के विवाह को बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से ही हुई, जब भक्तों ने शिवालय में धतूर, बेर, गेहूं की बाली, मदार फूल, अबीर भस्म अर्पण करना शुरू किया। इसके बाद, हल्दी, मेहंदी, फेरे सभी रस्मों को निभाते हुए महिलाओं ने भी भोलेनाथ को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शिवभक्तों ने गाजे बाजे के साथ निकाली भगवान शिव की बारात नरैनी नगर पंचायत की रामलीला प्रांगण से शिवभक्तों द्वारा गाजे बजे और घोड़ों के साथ भव्य शिव बारात निकाली गई। नरैनी नगर के रामलीला परिसर से भक्तो ने शिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को लगभग सायं 7 बजे भोलेनाथ की बारात निकाली गई। भगवान शिव की बारात बिहारी जी मंदिर के रास्ते से होते हुए पटेल नगर स्थित शिव मंदिर पर पहुंची वहां पर महादेव समिति के द्वारा सभी शिव बारातियों पर पुष्प वर्षा करते हुए सभी भक्तों को जलपान कराया गया । अथाई गढ़ी के रास्ते से होते हुए नगर के विभिन्न जगहों पर जलपान करते हुए सायं 9 बजे वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी परिसर में स्थित शिव मंदिर पर पहुंची। भक्तो द्वारा भगवान शिव की बारात में छोटे बच्चों को भगवान शिव व पार्वती का स्वरूप बनाकर रथ पर बैठाकर पुष्प वर्षा करते हुए पूरे नगर में भ्रमण कराया। शिव बारात में महिलाएं व बच्चे भगवान शिव के भक्तिमय गीतों पर थिरकते नजर आये। मंदिर परिसर में महिलाओं ने मांगलिक गीत गाया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भोले बाबा की पालकी पूरे नगर में भ्रमण के दौरान सम्पूर्ण नगर शिवमय रंग में रंग दिया। बारात में भगवान शिव के सुंदर भजनों पर भक्त झूमते नजर आए। आस्था और विश्वास की इस भक्तिमय जुगलबंदी के बाद पूरा नगर शिवमय हो गया। महादेव सेवा समिति सहित नगर में जगह-जगह शिव बारात पर पुष्प वर्षा की गई। पटेल नगर पर बने शिव मंदिर पर भगवान की आराधना की गई । उक्त शोभायात्रा कार्यक्रम आयोजक राकेश चौरसिया द्वारा कार्यक्रम में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार यशपाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी,कोतवाली प्रभारी राममोहन राय एवं सभी पुलिसकर्मी इस शिव यात्रा में सम्मिलित हुए। शिव यात्रा की आयोजन राकेश चौरसिया के साथ सोनू करवरिया ,उमेश तिवारी अमन करवरिया ,आदित्य सिंह ,शुभम शुक्ला, सत्यनारायण, कमल किशोर, कुलदीप गुप्ता, धीरज ,प्रवीण गौतम, रविशंकर मिश्रा, प्रदीप शर्मा, भोलू,हरिश्चंद्र सोनकर चेयरमैन प्रतिनिधि,सहित नगर के सैकड़ो गणमान्य नागरिक व शिव भक्त मौजूद रहे। यहां पर रात में अमृत रूपी भजन और वैवाहिक गीतों के साथ भोलेनाथ और मां गौरा के साथ भोलेनाथ का विवाह सकुशल संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम हर साल शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भक्तों ने बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, भक्तों ने भोलेनाथ और मां गौरा की पूजा-अर्चना की और उन्हें विभिन्न प्रकार के भोग लगाए। इसके बाद, भक्तों ने भोलेनाथ और मां गौरा के विवाह को मनाया गया।

About NW-Editor

Check Also

रंग गुलाल के बीच केन जल आरती संपन्न, होली पर्व को आपसी सौहार्द और शकुशल मनाने की करी अपील

बांदा । केन जल आरती विधि विधान के साथ संपन्न की गई। जिला मीडिया प्रभारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *