Breaking News

दबंगों ने सास बहू के साथ की मारपीट, सुनवाई न होने एसपी से की शिकायत

बांदा। स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा रिपोर्ट न लिखने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा पहुंचकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायतपत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है
बतलाते चलें कि पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा से सामने आया है जहां पर गुरुवार को पीड़िता ने‌ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायतपत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है थाना क्षेत्र अतर्रा अंतर्गत लोधौरा पंचायत भवन के पुरवा निवासिनी सियारानी बेवा स्व० देव कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल को दिए लिखित शिकायतीपत्र में बताया कि दिनांक 25.02.2025 को समय सुबह 08:00 बजे गांव के ही गुण्डा व दबंग किस्म के ललइंया व शोभा पुत्रगण स्व० भूरा, अंकित पुत्र ललंइया गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से मेरी और बहु के साथ मारपीट की मना किया तो उक्त सभी लोगों ने एक राय होकर मुझे व मेरी बहू को लात घूसों व जूतों से बुरी तरह से मारा पीटा और मेरी बहू के पेट में लात मारा है मेरी बहू के पेट में लगभग 03-04 माह का बच्चा है। बहू के पेट में गम्भीर चोंट आयी है जिससे उसी समय से ब्लीडिंग हो रही है खून बन्द नहीं होता है जिससे गर्भपात की सम्भावना हैं मेरे मना करने व बहू के बचाने पर ललइयां ने मेरे साथ लात घूसों से मारपीट करते हुए सर के बाल पकड़कर पटक दिया था और बाल उखाड़ लिया है इनके मारपीट करने से मेरे सर व सारे शरीर में गम्भीर चोंट पहुंचाया है। मैं अपनी बहू को लेकर थाने गयी। लेकिन थाने में हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी है और उल्टे हमारे विरूद्ध ललइयां की बहू को थाने ले जाकर झूठी रिपोर्ट लिखा रहे थे जबकि हमारा लड़का राममनोहर लड़ाई के समय घर में मौजूद नहीं था फिर भी झूठे मुकदमे में फंसाने का षड्यन्त्र किया गया है उक्त लोग हमारी खरीदी जमीन में अवैध रूप से कब्जा करने की धमकी देते हैं और हमारा दरवाजा जबरजस्ती बन्द करवा देना चाहते हैं। उक्त लोग सरकारी जमीन अवैध कब्जा करके मकान बना रहे हैं पीड़िता ने लिखित आवेदन अवैध कब्जा करने से रोकने के लिये उपजिलाधिकारी अतर्रा को दिया है । इस घटना की जानकारी हमने अतर्रा थाना में भी दी‌ है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि हल्का पुलिस को मिलाकर जबरदस्ती कब्जा करके हमें हमारे घर से निकालकर कब्जा कर लेना चाहते हैं। हमारी मांग है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर हमारी बहू की डाक्टरी कराकर कानूनी कार्यवाही करें।

About NW-Editor

Check Also

केन जल आरती में शामिल हुए नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत

बांदा। मंगलवार को केन जल महाआरती कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष कल्लू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *