बांदा। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय स्टेशन रोड बांदा में प्रख्यात क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अफसाना शाह की अध्यक्षता में मनाया गया अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने बतलाया की 1927 में चंद्रशेखर आजाद बांदा आए क्रांतिकारी पंडित गोपीनाथ दनादन जी के निवास पर दो दिन एक रात रुके और बांदा के क्रांतिकारियों से देश की आजादी के लिए सलाह मशवरा किया गया प्रागी मंदिर में क्रांतिकारियों को आजाद ने शस्त्र प्रशिक्षण भी दिया गया इस अवसर पर कांग्रेस कोषाध्यक्ष अशोक वर्धन पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राज बहादुर गुप्ता महामंत्री सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट कार्यालय मंत्री शिव बली सिंह अशरफ उल्ला रामपा डॉक्टर केपी सेन नाथू काका शब्बीर सौदागर इस्लाम भाई दिनेश कुमार सुखदेव गांधी अलीबाकश सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे
