Breaking News

मुंब्रा दोस्ती रोड पर टीएमसी की बड़ी कार्रवाई: दोस्ती सर्विस रोड पर हंगामा, 25 लोग गिरफ्तार

संवाददाता: सैयद समीर हुसैन

ठाणे महानगर पालिका (टीएमसी) की टीम ने सोमवार को दोस्ती सर्विस रोड इलाके में अवैध निर्माणों पर बड़ी तोड़ू कार्रवाई की। इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बंदोबस्त देखा गया। पुलिस बल की तैनाती इसलिए की गई थी ताकि किसी भी तरह की बाधा या विरोध को रोका जा सके।कार्रवाई शुरू होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। कई लोगों को उनके घरों से जबरन बाहर निकाला गया और इमारतों को तोड़ा जाने लगा। अपने सालों की मेहनत और जमा पूंजी से खरीदे गए घरों को टूटता देख लोग रोते-बिलखते नज़र आए, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। मौके पर मुंब्रा की सामाजिक कार्यकर्ता फरहत शेख कार्रवाई को रोकने और अधिकारियों से बात करने पहुंचीं। बताया जा रहा है कि फरहत शेख के साथ मौजूद 25 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर वैन में बैठा लिया। लोगों की मांग है कि “अगर बिल्डिंग अवैध है तो उसे तोड़ो, लेकिन हमें उसके बदले घर दो।” स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इमारत के निर्माण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने पैसे लेकर इसे बनने दिया, और अब आम जनता को बेघर किया जा रहा है।लोगों ने सवाल उठाया कि “पिछले 3–4 सालों से ये निर्माण हो रहे थे, तब प्रशासन और अदालतें कहां थीं? अब जब हम यहां बस गए हैं, तब ये कार्रवाई क्यों?”इस बीच शिवसेना (शिंदे गुट) के मुंब्रा पदाधिकारी अनवर कच्ची लगातार कार्रवाई को रुकवाने के प्रयास में जुटे हैं और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से संपर्क में हैं। कच्ची ने बताया कि वे पिछले तीन महीनों से घर मालिकों से उनके दस्तावेज़ मांग रहे हैं ताकि कानूनी प्रक्रिया से राहत दिलाई जा सके, पर बहुत से लोग कागज़ात देने को तैयार नहीं हैं क्यों? ये सवाल है। उन्होंने कहा कि “जब मामला हजारों परिवारों का है, तो 2–4 लोगों के कागज़ देने से कुछ नहीं होगा। सबको एकजुट होकर कानूनी प्रक्रिया अपनानी होगी।”फरहत शेख ने मौके पर लोगों से अपील की “हमें अपने हक की लड़ाई कानूनी तरीके से लड़नी चाहिए। करबला का वाकया याद रखो, हक की लड़ाई में कुर्बानी देनी पड़ती है।” जैसे इमाम हुसैन ने दिन को बचाया कुर्बानी देकर,आज इस्लाम जिंदाबाद हुआ तो इमाम हुसैन अलहिसलाम की कुर्बानी से,स्थानीय निवासियों में गुस्सा और मायूसी दोनों है, पर उम्मीद भी है कि जल्द इंसाफ मिलेगा और जनता की जीत होगी।

About NW-Editor

Check Also

मुंबई में ब्रेकअप से बौखलाए प्रेमी ने युवती पर किए ताबड़तोड़ वार, फिर खुद को भी किया घायल

मुंबई : अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप से परेशान एक 24 वर्षीय बेरोज़गार युवक ने खूनी खेल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *