फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कामकाजी संगठनात्मक बैठक जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई, बैठक में संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगामी कार्यक्रमों व अभियानों के संचालन को लेकर कार्यों का बंटवारा किया गया। मुखलाल पाल द्वारा उपस्थित लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी के दिशा-निर्देशों पर कैसे कार्य करना है को लेकर मार्गदर्शन दिया गया।उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा नमो ऐप पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है वहीं आगामी विधानसभा स्तर पर होने वाले नव मतदाता सम्मेलन व बूथों के सत्यापन हेतु सभी लगाये गये लोगों को जिम्मेदारी से कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बैठक में ओम् मिश्रा, उदय लोधी, पुष्पराज पटेल, अर्चना त्रिपाठी, कुलदीप भदौरिया, मनोज मिश्रा, प्रवीण कुमार सिंह अतुल त्रिवेदी, स्वरूप राज सिंह, पवन मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, सुमित द्विवेदी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Check Also
ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, शादीपुर चैराहा पर घंटों लगा जाम
– स्कूली बच्चे फंसे, एंबुलेंस तक अटकी शादीपुर चैराहा पर लगे जाम में फंसे लोग। …
News Wani