– रोजगार मेला के चयनित प्रशिक्षार्थियों को दिए आॅफर लेटर
प्रशिक्षार्थियों को आॅफर लेटर देते भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्य।
फतेहपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, नोडल अधिकारी उपायुक्त जिला उद्योग श्री चन्द्रभान एवं नोडल प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर मेले का शुभारम्भ किया गया। जिसमें 15 स्टालों में प्रदर्शनी लगायी गयी। राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास एवं डीडीयूजीकेवाई के माध्यम से प्रदर्शनी लगायी गयी। ग्यारह प्रशिक्षार्थियों को कौशल यूथ आईकॉन से सम्मानित किया गया। ग्यारह प्रशिक्षार्थियों को जिलाध्यक्ष ने रोजगार मेला में 14 जुलाई को उत्कृष्ट वेतन पर सेवायोजित होने पर ऑफर लेटर भी प्रदान किए। जनपद के उद्योगों के प्रतिनिधियो को भी सम्मानित किया गया।
