– अपनी सरकार के मंत्री व अधिकारियों से लगा चुका गुहार
– मांग पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन अनशन जारी रखने का ऐलान
– सेल्फी प्वाइंट में अनशन पर बैठे भाजपा नेता।
फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के खागा मंडल महामंत्री जनार्दन त्रिपाठी अपनी ही सरकार में इंसाफ के लिए दर-दर की ठोंकरे खा रहे हैं। भाई की मौत को हत्याकाण्ड बताने वाले मंडल महामंत्री ने सोमवार को शहर के पटेलनगर चौराहा सेल्फी प्वाइंट पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया। पीड़ित भाजपा नेता का कहना है कि वह न्याय के लिए मंत्री समेत अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिला। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। ़अनशन पर बैठे खागा मंडल महामंत्री जनार्दन त्रिपाठी ने बताया कि उनका भाई अच्युत त्रिपाठी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी का छात्र था। भाई की 28 अप्रैल 2025 को कोहडार पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूर थाना मेजा अंतर्गत मेजा ब्रदर्स होटल में विपिन उपाध्याय उर्फ मोलू पंडित, अजय व अरूणा पाण्डेय बुलाकर ले गए। जहां भाई की हत्या कर उसे फंदा बनाकर लटका दिया। अभियुक्तों का सहयोग देते हुए होटल संचालक शिवम मिश्रा ने पुलिस व फारेसिंक जांच टीम आने से पहले ही होटल की साफ-सफाई व धुलाई करके साक्ष्य मिटा दिए। भाई को उक्त लोग बोलेरो गाड़ी से लाकर एसआरएन हास्पिटल प्रयागराज ले जाकर छोड़ आए। उन्होने बताया कि थाने में जाकर प्रभारी निरीक्षक राजेश उपाध्याय को हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया। जहां उन्होने मुकदमा पंजीकृत करने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का तर्क देकर घंटो हीलाहवाली की। छात्रों के धरना-प्रदर्शन किए जाने पर प्रभारी निरीक्षक ने अभियुक्तों से मित्रता निभाते हुए आत्महत्या व साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भाई के हाथ, पैर, किडनी, लीवर में चोटे आई हैं। मृत्यु का कारण भी यही चोटे हैं। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज न करके अभियुक्तों व प्रभावशाली लोगों का साथ दिया। पीड़ित का कहना है कि उसके भाई की हत्या करके शव को फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। उन्होने विद्यालय के प्रोफेसर व कुलपति पर उसके भाई से खुन्नस रखने का भी आरोप लगाया। पीड़ित का कहना रहा कि न्याय के लिए उन्होने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से भी न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है। जिससे विवश होकर उन्होने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती और अपराधियों को उनके गुनाहों की सजा नहीं मिल जाती तब तक अनशन जारी रहेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अनिल त्रिपाठी, अंकित दीक्षित, शिवमंगल मिश्र, नवीन शुक्ल, ज्ञानेन्द्र मणि मिश्रा, हरिकेश त्रिपाठी, प्रदीप मौर्या भी मौजूद रहे।
