उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पशु तस्करों ने एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी. अपराधियों ने उसे मुंह में गोली मारी थी. यही नहीं, सिर ईंट से कूच दिया था. वह NEET की तैयारी कर रहा था. मृतक का नाम दीपक गुप्ता है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने उसके शव को गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर फेंक दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है. गांववालों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया है.
घटना पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊआचापी गांव की है. सोमवार रात करीब 10 से 15 की संख्या में पशु तस्कर तीन गाड़ियों से गांव पहुंचे. तस्कर दीपक गुप्ता के गोदाम के शटर को तोड़ने का प्रयास करने लगे. उसी समय दीपक का छोटा भाई, जो पास में ही ट्रेवल्स का ऑफिस चलाता है, वहां मौजूद था. उसने तुरंत दीपक को सूचना दी कि कई लोग गाड़ियों से आए हैं और गोदाम का शटर पीट रहे हैं. सूचना मिलते ही दीपक, जो घर पर था, स्कूटी से गोदाम की ओर निकल पड़ा. गोदाम उसके घर से महज आधा किलोमीटर दूर था. इस बीच उसका भाई भी गांव के करीब 10-15 लोगों को लेकर वहां पहुंच गया.