Breaking News

”गोरखपुर में दरिंदगी: मुंह में गोली, सिर पर ईंट… NEET के छात्र की दर्दनाक हत्या से मचा बवाल”

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पशु तस्करों ने एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी. अपराधियों ने उसे मुंह में गोली मारी थी. यही नहीं, सिर ईंट से कूच दिया था. वह NEET की तैयारी कर रहा था. मृतक का नाम दीपक गुप्ता है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने उसके शव को गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर फेंक दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है. गांववालों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया है.

घटना पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊआचापी गांव की है. सोमवार रात करीब 10 से 15 की संख्या में पशु तस्कर तीन गाड़ियों से गांव पहुंचे. तस्कर दीपक गुप्ता के गोदाम के शटर को तोड़ने का प्रयास करने लगे. उसी समय दीपक का छोटा भाई, जो पास में ही ट्रेवल्स का ऑफिस चलाता है, वहां मौजूद था. उसने तुरंत दीपक को सूचना दी कि कई लोग गाड़ियों से आए हैं और गोदाम का शटर पीट रहे हैं. सूचना मिलते ही दीपक, जो घर पर था, स्कूटी से गोदाम की ओर निकल पड़ा. गोदाम उसके घर से महज आधा किलोमीटर दूर था. इस बीच उसका भाई भी गांव के करीब 10-15 लोगों को लेकर वहां पहुंच गया.

ग्रामीणों और तस्करों के बीच आमना-सामना हो गया. स्थिति बिगड़ते देख तस्करों ने दीपक को पकड़ लिया और उसे डीसीएम गाड़ी में बैठाकर ले गए. इसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर शव को करीब 4 किलोमीटर दूर फेंक दिया. कुछ घंटों बाद जब ग्रामीणों और परिजनों ने तलाश शुरू की तो दीपक का खून से लथपथ शव मिला. उसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था.

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने तस्करों की एक गाड़ी पकड़ ली और उसमें आग लगा दी. वहीं, एक पशु तस्कर को पकड़कर जमकर पीटा, जिससे वह अधमरा हो गया. इस दौरान हालात काबू करने के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बीच बचाव करते समय एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थानेदार को चोटें आईं. पुलिस ने घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया. तस्करों की गाड़ी से दो से तीन मवेशी भी बरामद किए गए हैं.

सड़क जाम कर जताया विरोध

मंगलवार सुबह जैसे ही दीपक की मौत की खबर पूरे इलाके में फैली, ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया. आक्रोशित भीड़ ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया. मौके पर कई थानों की पुलिस और पीएसी को तैनात करना पड़ा. पुलिस अधिकारी लगातार परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

दीपक की मौत से परिवार पूरी तरह सदमे में है. परिजन और गांव के लोग रो-रोकर बेसुध हो रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि सभी आरोपी पशु तस्करों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कड़ी सजा दी जाए. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और फरार तस्करों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं.

About SaniyaFTP

Check Also

“देवरिया मेडिकल कॉलेज बना मौत का गढ़: पानी की टंकी में सड़ी लाश, मरीज पीते रहे जहर!”

  उत्तर प्रदेश के देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज एक बड़ी लापरवाही और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *