बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रण लगाये जाने तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा ग्राम मुरवल में छत पर सोते समय एक व्यक्ति की हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि दिनांक 20/21.04.2025 की रात्रि थाना बबेरु के ग्राम मुरवल में मुकेश तिवारी पुत्र शशिपाल तिवारी की अज्ञात अभियुक्त द्वारा सिर पर वार कर हत्या कर दी गई थी, इस संबंध में थाना बबेरु पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री सौरभ सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लगाया गया था । साक्ष्यों के संकलन और विश्लेषण, पूछताछ एवं जांच के क्रम में पुलिस द्वारा घटना का अनावरण करते हुए हत्या के मामले में अभियुक्त भाई को गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त कृष्णकांत का बड़ा भाई मुकेश उसे अक्सर डांटता था तथा मार भी देता थे घटना वाले दिन भी मुकेश ने शराब के नशे में कृष्णकांत को डांटा और मारा था इसी से क्षुब्ध होकर कृष्णकांत ने रात्रि में सोते समय लकड़ी की पाटी से मुकेश के सिर में वार कर उसकी हत्या कर दी तथा वहां से फरार हो गया । अभियुक्त कृष्णकांत तिवारी पुत्र शशिपाल तिवारी निवासी ग्राम मुरवल थाना बबेरू जनपद बांदा को पकड़ा गया अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल लकड़ी की पाटी बरामद की गई है ।
अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह उप निरीक्षक जयचन्द्र सिंह उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र उ0नि0 विजय बहादुर
हे0कां0 धर्मराज कां0 धर्मेन्द्र सिंह चौहानकां0 विवेक कुमार शामिल रहे।