– बसपा की सदर विधानसभा के कुसुंभी सेक्टर में हुई बैठक
बैठक को संबोधित करते पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप जडेजा।
फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी की सदर विधानसभा के कुसुंभी सेक्टर में बैठक आयोजित हुई। जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान जिला प्रभारी संदीप जडेजा ने कहा कि प्रदेश ही नहीं पूरे देश के हर एक शोषित, वंचित के हक और अधिकारों के लिए लड़ने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह सिर्फ बसपा है जो प्रदेश में एक बार नहीं चार-चार बार करके दिखा चुकी है। जब-जब बसपा की सरकार बनी है तब-तब सर्वसमाज समाज के लोगों ने शांति व सुरक्षित जीवन जिया, लेकिन जब से बसपा की सरकार प्रदेश में नहीं है तब से गुंडाराज अपने चरम पर है। समाज का कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है इसलिए अब बसपा की सरकार बनाना बहुत जरूरी हो गया है। बैठक में डॉ हेमराज वर्मा, मो. मुस्तफा, रामप्रताप पाल, चेतराम गौतम, सर्वेश गौतम, सतेंद्र गौतम, डॉ. मनमोहन, मनोज कुमार गौतम, श्यामचंद्र, अमित शाह, मोहित कुमार के अलावा सेक्टर बूथ के लोग मौजूद रहे।

News Wani