कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर बीते दिन फायरिंग की शॉकिंग खबर सामने आई। रिपोर्ट्स के अनुसार हमलावरों ने कैफे पर 9 राउंड फायरिंग की। इस कैफे खुले को महज 3 दिन ही हुए थे। खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। वहीं, इस चौंकाने वाली घटना पर ‘कैप्स कैफे’ की ओर से पहला रिएक्शन सामने आया है। हरजीत सिंह लड्डी एक खालिस्तानी आतंकवादी है। वो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के लिए काम करता है। लड्डी NIA का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है। उसका दावा है कि कपिल ने कुछ दिन पहले निहंग सिखों की ड्रेस का मजाक उड़ाया, जिससे वह नाराज था।
कैप्स कैफे ने जारी किया बयान
फायरिंग की घटना पर कैप्स कैफे की टीम ने रिएक्ट किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर बयान जारी करते हुए टीम ने लिखा, “दिल से एक संदेश… हमने स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के जरिए गर्मजोशी, कम्युनिटी को साथ और खुशी लाने की उम्मीद के साथ कैप्स कैफे खोला था। उस सपने के साथ हिंसा का जुड़ना दिल दहला देने वाला है। हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मान रहे हैं।” बयान में आगे कहा, “आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद। आपके प्यार भरे शब्द, प्रार्थनाएं और DMs के जरिए भेजी गई यादें, आपके अनुमान से कहीं ज्यादा मायने रखती हैं। यह कैफे आपके उस विश्वास की वजह से है, जिसे हम मिलकर बना रहे हैं। आइए हिंसा के खिलाफ डटकर खड़े हों और ये सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे गर्मजोशी और समुदाय का एक स्थान बना रहे। कैप्स कैफे में हम सभी की ओर से धन्यवाद और जल्द ही फिर मिलेंगे।”
7 जुलाई को ही हुआ था कैफे का उद्घाटन
बता दें कि 7 जुलाई को ‘कैप्स कैफे’ का उद्घाटन हुआ था। वहीं, 10 जुलाई को इस पर हमले की खबर सामने आई। कैफे पर फायरिंग की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें हमलावर गाड़ी के अंदर बैठकर गोलियां चलाता नजर आ रहा है।
‘माफी नहीं मांगी तो और भी बुरा अंजाम होगा’
जानकारी के अनुसार खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी कपिल शर्मा के बयान से नाराज था। उसने कपिल के मैनेजर से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद फायरिंग की इस घटना को अंजाम दिया गया। साथ ही कपिल शर्मा पब्लिकली मांगने को भी कहा गया है। ऐसा न करने पर इससे भी बुरे अंजाम की धमकी दी गई।