जम्मू के पास तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई है। इस हादसे से इलाके में तनाव है। हालांकि गनीमत ये रही कि मौके पर घायल लोगों को समय से इलाज मिल गया। जम्मू शहर के एसएसपी (यातायात) एम फ़िज़ल क़ुरैशी ने बताया, ‘बस कटरा से जम्मू जा रही थी। हमने लगभग सभी यात्रियों को बचा लिया है। जांच जारी रहेगी लेकिन हम फिलहाल बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। बस में 16 यात्री थे और वे सभी सुरक्षित हैं।’
जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा के कार्यालय ने एक्स पर कहा, ‘जम्मू के मांडा में सड़क दुर्घटना दुखद है। दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उस ड्राइवर के परिवार के साथ हैं, जिसने अपनी जान गंवा दी। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को घायल तीर्थयात्रियों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है।’ दरअसल ये यात्री जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। तीर्थयात्रियों की एक बस शनिवार शाम सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि बस दिल्ली जा रही थी और यह दुर्घटना जम्मू बस स्टैंड से लगभग आठ किलोमीटर दूर मांडा के निकट हुई। उन्होंने बताया कि एक मोड़ आने पर चालक ने बस पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन खाई में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि 17 घायल लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।