हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नालागढ़ के समीप स्वारघाट मार्ग पर मंगलवार सुबह एक HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सरकाघाट से चंडीगढ़ जा रही बस (HP28C0913) गोलजमाला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना सुबह लगभग 11 बजे हुई। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नालागढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।
