Breaking News

‘सिर्फ रुकने आए थे’ – लेकिन होटल बना मौत की मंज़िल! कपल की दर्दनाक मौत, ऐसा क्या हुआ जानें

बेंगलुरु, येलहंका न्यू टाउन इलाके में गुरुवार शाम एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को हिला दिया. एक लॉज के कमरे में आग लगने से एक अविवाहित जोड़ा संदिग्ध हालात में मृत पाया गया. मरने वालों की पहचान 24 साल की कावेरी और 25 साल के रमेश बांदीवद्दार के रूप में हुई है. दोनों कर्नाटक के अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे.

गुरुवार दोपहर दोनों एक लॉज में कमरा लेकर रुके थे. सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन शाम करीब पांच बजे अचानक उनके कमरे से धुआं उठने लगा. देखते ही देखते आग फैल गई. उसी दौरान लॉज के रिसेप्शन पर फोन बजा कावेरी ने घबराई आवाज में बताया कि- कमरे में आग लग गई है और वे अंदर फंसे हैं.
शरीर जल कर हो गया राख
लॉज के कर्मचारियों ने तुरंत दमकल विभाग को फोन किया और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. जब आखिरकार दरवाजा खोला गया, तो सामने दिल दहला देने वाला मंजर था. रमेश का शरीर पूरी तरह जल चुका था और कावेरी शौचालय में बेहोश पड़ी थी. कर्मचारियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक उसकी मौत दम घुटने से हुई थी.
आत्महत्या का शक?
फिलहाल पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मौत के तौर पर दर्ज किया है. जांच में पता चला है कि लॉज में कुल छह कमरे थे, लेकिन बाकी लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ. फोरेंसिक टीम और सीन ऑफ क्राइम अधिकारी मौके से सबूत जुटा रहे हैं.
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कावेरी और रमेश एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे, लेकिन उनके परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे. आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने परिवार के विरोध से तंग आकर आत्महत्या की प्लानिंग की थी. पुलिस को शक है कि रमेश ने कमरे में पेट्रोल डालकर आग लगाई, जबकि कावेरी बचने के लिए शौचालय की ओर भागी, लेकिन धुएं में बेहोश हो गई.
अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के नतीजों का इंतजार कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि यह हादसा था या सुसाइड की साजिश. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

About SaniyaFTP

Check Also

“योगा टीचर या शिकारी? 17 साल की लड़की से दरिंदगी, 16-17 महिलाओं के साथ भी करता रहा हैवानियत”

बेंगलुरु में एक योगा ट्रेनर ने 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक संबंध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *