मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार सुबह सवेरा उस समय चीख पुकार मच गई, जब एक अनियंत्रित अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी. ये हादसा तितावी थाना क्षेत्र के पानीपत खटीमा राजमार्ग पर हुआ. इस हादसे में हरियाणा का एक परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. परिवार अर्थी विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ.
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को तुरंत घटना को लेकर उचित दिशा-निर्देश दिए.