Breaking News

भीषण सड़क हादसा: मुजफ्फरनगर में कार-ट्रक की टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार सुबह सवेरा उस समय चीख पुकार मच गई, जब एक अनियंत्रित अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी. ये हादसा तितावी थाना क्षेत्र के पानीपत खटीमा राजमार्ग पर हुआ. इस हादसे में हरियाणा का एक परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. परिवार अर्थी विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ.

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को तुरंत घटना को लेकर उचित दिशा-निर्देश दिए.

मृतकों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष

कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे. सभी करनाल के फरीदपुर गांव से हरिद्वार अपने किसी परिजन की अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे. इस घटना में 3 महिलाएं मोहानी, अंजू और विम्मी व तीन पुरुष-पीयूष, राजेन्द्र और शिवा की मौत गई है. वहीं हार्दिक नाम का युवक घायल बताया जा रहा है. इस घटना के बाद एक होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है.

इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह से तेज रफ्तार अनियंत्रित अर्टिगा कर पीछे से ट्रक में जा घुसी. बरहाल घटना का सीसीटीवी फुटेज इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी होटल मालिक राजेश कुमार का कहना है कि ट्रक यहां पर सड़क के नीचे खड़ा हुआ था. पीछे से अर्टिगा गाड़ी आई. वो काफी रफ्तार से थी.

बहुत जोर धमाका हुआ

इसके बाद अर्टिगा सीधी जाकर ट्रक में टकराई और शीशे टूटने पर बहुत जोर धमाका हुआ. फिर वहां पर आसपास के जो लोग थे, उन्होंने खिड़की तोड़ी. खिड़की तोड़कर कार सवारों बाहर निकल गया. मौके पर अस्पताल से भिजवाई एंबुलेंस आ गई थी. सभी की हालत बहुत खराब थी. एंबुलेंस उनको लेकर चली गई. वहीं हादसे जानकारी देते हुए सीओ फुगाना रुपाली राव ने बताया कि आज सुबह थाना तितावी क्षेत्र में एक हादसा हुआ.

ये हादसा शामली हाईवे पर स्थित जगदेव होटल के पास हुआ. अर्टिगा एक खड़े ट्रक में पीछे से जाकर घुस गई. अर्टिगा में हरियाणा के छह लोग सवार थे. मौके पर छह लोगों की मृत्यु हो गई. एक व्यक्ति घायल है. मृतकों में तीन महिला और तीन पुरुष हैं. सभी के शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित कर दी गई है. उसकी गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

About SaniyaFTP

Check Also

छुट्टी मांगना पड़ा भारी, मालिक ने ड्राइवर को दी तालिबानी सजा—सोशल मीडिया पर मचा बवाल

  मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *