किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र में विद्युत कर्मचारी से मारपीट के बाद कर्मचारी धरने पर बैठ गए। थोड़ी देर बाद पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। विद्युत कर्मचारी वीरेंद्र निषाद का आरोप है कि वह किशनपुर विद्युत उपकेंद्र में लाइन मैन के रूप में कार्यरत हैं। बीते गुरुवार की शाम करीब सात बजे वह लाइन दुरुस्त गया हुआ था। थोड़ी देर बाद वह विद्युत पोल पर चढ़कर काम करने लगा। इसी दौरान उसके फोन पर एक अजनवी नम्बर से फोन आने लगा। वह विद्युत पोल में चढ़े होने के कारण फोन नहीं उठा सका। थोड़ी देर बाद वह विद्युत पोल से नीचे उतरा और फोन को रिसीव किया। फोन रिसीव करते ही पुनीत त्रिवेदी नाम के युवक ने विद्युत कर्मचारी के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। गाली गलौज करते हुए विद्युत कर्मचारी को देख लेने की धमकी दी। थोड़ी देर बाद विद्युत कर्मचारी फोन काट कर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह मदद अलीपुर चौराहे के समीप पहुंचा कि इसी दौरान पुनीत त्रिवेदी, आदित्य त्रिवेदी, गोलू त्रिवेदी व उत्तम त्रिवेदी ने उसे पकड़ कर बुरी तरीके से पीट दिया। सुबह पीड़ित लाइन मैन ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस से शिकायत के बाद कार्यवाही न होने से नाराज़ विद्युत कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए। विद्युत कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के बाद कई फीडरो की विद्युत आपूर्ति भी ठप रही। थोड़ी देर बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की। उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद विद्युत कर्मचारियों ने धरने को खत्म कर विद्युत आपूर्ति बहाल की। उधर देर शाम पुलिस ने विद्युत कर्मचारी की दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं मामले की बाबत किशनपुर थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीड़ित को इलाज के लिए भेजा गया है।