फतेहपुर। शहर के बाकरगंज जीटी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की उप शाखा का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर हिमांशु सिन्हा ने बताया कि उनके बैंक में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध हैं। जिसमें लोन की भी सुविधा है। इसके साथी फिक्स अमाउंट के साथ लोग आसानी से उनके बैंक में अकाउंट खोल सकते हैं वही एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों के द्वारा ग्राहकों से बात करने का तरीका भी अलग है। आमतौर पर देखा गया है की तमाम बैंकों में ग्राहकों से कर्मचारी खिरजिराहट के साथ बात करते हैं। जिससे ग्राहक उस बैंक से अपना खाता बंद करने की सोचने लगते हैं। लेकिन एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी सरल और सौम्य तरीके से बात करते हैं। जिससे लोग अपने साथ-साथ अपने परिवार और पड़ोसियों के भी खाता एचडीएफसी बैंक में खुलवाना चाहते हैं। इस अवसर पर क्लस्टर हेड तरुण खन्ना, कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन रस्तोगी, अनिल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
