फतेहपुर। आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट की मासिक बैठक प्रधान कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने भाग लिया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री काली शंकर श्रीवास्तव मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिनव यादव ने किया। वहीं संचालन जिला महामंत्री अमित शरण बाबी ने किया। बैठक में होली त्यौहार एवं रमजान के त्योहार पर चर्चा की गई। साथ ही कहा की जिला प्रशासन माल बांटने एवं एजेंसी होल्डरों को पुलिस द्वारा जबरदस्ती चालान न किए जाएं, फ़ूड अधिकारी अगर किसी व्यापारी का सैंपल भरने जाते हैं तो उस व्यापारी या क्षेत्र में एक दिन पहले सूचना दी जाए। जिससे गलत तरीके से व्यापारियों का उत्पीड़न ना हो सके। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हमारे व्यापारी देश की शान है कोई भी स्थिति हो लेकिन व्यापारी अपनी आपूर्ति करता है अपने व्यापारियों को भी आगाह किया कि मिलावटी सामान की बिक्री न करें और साथी पॉलिथीन का प्रयोग ना करें। प्रशासन से निवेदन किया कि व्यापारियों का उत्पीड़न ना किया जाए। राधा नगर कोतवाली प्रभारी की कार्यशैली पर व्यापारी बहुत आक्रोशित दिखे। जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की रणनीति बनाई। प्रदेश महामंत्री काली शंकर श्रीवास्तव ने कहा 20 मार्च को भव्य रूप से होली मिलन समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर दिनेश चंद्र साहू, राधेश्याम गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, संजय पांडे, मोहम्मद शमी, माधुरी साहू, मोहम्मद इमरान, करण चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
