फतेहपुर। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नदीमउद्दीन पप्पू के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने कहा की ग्राम पंचायत रसूलपुर भभैंचा विकासखंड हंस्वा के ग्राम प्रधान अंकेश कुमार 23 फरवरी को जब ऑनलाइन आवास का सर्वे कर चल रहा था तभी पंचायत सहायक के द्वारा किसी बात को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यह भी आरोप लगाया गया कि उन लोगों ने ग्राम प्रधान को अपने साथियों के साथ मारा पीटा प्राण घातक हमला किया पीड़ित के शोर मचाने पर तमाम ग्रामीण आ गए तो भीड़ देखकर जान से मारने की धमकी व देख लेने की बात कहते हुए भाग गये। इस दौरान इन लोगों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि पंचायत सहायक की 24 घंटे के अंदर अगर गिरफ्तारी नहीं की गई तो ग्राम प्रधान सरकारी कार्य बंद कराके धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर संजीव कुमार, श्रवण कुमार, शैलेश कुमार, अखिलेश कुमार सहित तमाम प्रधान मौजूद रहे।
