आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्यवाही पर मनाया जश्न

 

फतेहपुर। भाजपाइयों और व्यापारियों ने आपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों पर भारतीय सेना की कार्रवाई का मिष्ठान वितरित कर जश्न मनाया। उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने वर्मा चौराहे में मिष्ठान वितरण और गगन भेदी उद्घोष के माध्यम से भारतीय सेना की जीत का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी और स्थानीय नागरिकों ने भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद और वन्दे मातरम के नारे लगाए। उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में किशन मेहरोत्रा, अनिल वर्मा, चंद्रप्रकाश बब्लू गुप्ता, हंसराज सोनी, विनोद साहू और अन्य ने मिष्ठान वितरण में भाग लिया और भारतीय सेना का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की गई। इसके अलावा अटल चौराहे पर भाजपा नगर अध्यक्ष रितेश गुप्ता की अगुवाई में भाजपाइयों ने सेना के पक्ष में नारेबाजी करते हुए मिष्ठान वितरित किया। पहलगाम घटना के विरोध में भारतीय सेवा ने अपना परिश्रम दिखाकर पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकवादियों के 9 ठिकानो को नष्ट किया पूरी जनता भारत देश के सेना के साथ है। इस खुशी के अवसर में फतेहपुर में नगर दक्षिण क्षेत्र में जगह-जगह मिठाई वितरित कर खुशी मनाएं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्ञानेंद्र सचान, राहुल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, यश गुप्ता, नईम अहमद, इसरार अहमद, शिवांशु शुक्ला, आदि उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

फसल नष्ट किए जाने की डीएम शिकायत

– पीड़िता चुनबुद्दी। फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम दीवानीपुर मजरे उमेदपुर गांव की रहने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *