आम पब्लिश की पहली पेमेंट आने पर मनाया गया कामयाबी का जश्न

– आम पब्लिश की कामयाबी में शामिल हुए शहर के दिग्गज पत्रकार
– चैनल के एडिटर आफाक अहमद मंसूरी को मिली शुभकामनाएं

लखनऊ। कहते हैं अगर हिम्मत मेहनत ईमानदारी और लगन के साथ-साथ दिल में मजबूत इरादा हो तो मंजिल तक पहुंचना आसान हो जाता है, यही पैगाम दिया है आम पब्लिश चैनल के संस्थापक आफाक अहमद मंसूरी के जज्बे, मेहनत और हौसले ने। जिन्होंने लगभग तीन वर्ष पहले यूट्यूब चैनल आम पब्लिश की शुरुआत की, आम पब्लिश ने आम जनता की आवाज को उठाने और शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का काम किया है, आफाक अहमद मसूरी ने अपने चैनल को सफल बनाने के लिए लगातार उतार-चढ़ाव का सामना किया, उन्होंने नए कंटेंट और आइडियाज के साथ चैनल को सजाया और संवारा, बहुत ही कम वक्त में पूरी लगन, मेहनत और ईमानदारी के साथ मौजूदा समय में आम पब्लिश को कामयाबी के मुकाम तक पहुंचाया, और यही वजह है कि आज आम पब्लिश यू ट्यूब चैनल के माध्यम से अपनी ईमानदारी की पहली कमाई हासिल की, इस उपलब्धि के अवसर पर आफाक अहमद मंसूरी ने अपने साथियों के साथ एक छोटी सी महफिल सजाई और अपने चैनल की कामयाबी का जश्न मनाया, इस महफिल में शामिल होने वाले सभी साथियों ने आफाक अहमद मंसूरी की मेहनत, लगन, ईमानदारी और सच्ची खबरों को लगातार दिखाने के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और मुबारकबाद पेश की, महफिल का संचालन करते हुए आमिर मुख्तार ने बारी-बारी सभी मौजूद लोगों से आफाक अहमद मंसूरी और उनके चैनल के बारे में बातचीत की। इस मौके पर संपादक नजम अहसन, संपादक ईनाम खान, संपादक तारिक, संपादक मोहम्मद इकबाल, एन आलम, इस्लाम खान, शौर्य पंडित एवं मोइद सिद्दीकी, फैसल मुजीब, सफीर सिद्दीकी, तनवीर अहमद सिद्दीकी, तौसीफ हुसैन, सैफ साबरी, शादाब अहमद, शिबू निगम, शमशेर गाजीपुरी, अनवार अहमद, सिराज खान, हुसैन अहमद, मोहम्मद शारिक, अकबर अली और मोहम्मद वसीम मौजूद रहे। सभी ने आफाक अहमद मंसूरी को उनकी कामयाबी पर मुबारकबाद पेश की। साथ ही दुवाओं से भी नवाजा। वहीं उनके इस सफर के उतार चढ़ाव, दुश्वारियां और परेशानियों का जिक्र करते हुए उनकी लगन और मेहनत की जमकर तारीफ हुई।

About NW-Editor

Check Also

नाबार्ड एक बैंक नहीं बल्कि देश की ग्रामीण व्यवस्था को मजबूत करने का मिशन है-अमित शाह

भारत के लगभग 1 करोड़ स्वयं सहायता समूहों को नाबार्ड ने फाइनेंस किया है, जो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *