– एक होकर काम करने की दी गई नसीहत
सफाई कर्मियों को सम्मानित करतीं चेयरमैन रेखा सरोज।
फतेहपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के तत्वाधान में गुरूवार को सफाई कर्मचारी दिवस नगर पंचायत कारीकान धाता में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सरोज व अधिशासी अधिकारी अजय कुमार बाग़ी के अलावा विशिष्ट अतिथि पूर्व सभासद व संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार रहे।
संघ के अध्यक्ष विकास ने कहा कि आज सफाई कर्मचारी दिवस मनाया गया। सभी कर्मचारियों को एक होकर काम करना पड़ेगा। अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने जो सम्मान किया है हम लोग भी पूरी मेहनत से काम करेंगे। चेयरमैन रेखा सरोज ने कर्मचारियों को माला पहनकर स्वागत किया और कहा कि आज सफाई कर्मचारी दिवस के अवसर पर सभी कर्मचारियों का स्वागत है। अपेक्षा करते हैं सभी कर्मचारी पूरे कर्तव्य बोध के साथ अपना काम करते रहेंगे। ईओ अजय बागी ने कहा कि नगर पंचायत कारीकान धाता के सफाई कर्मचारी आने वाले समय में नजीर बनेंगे। उनके लिए हमारी तरफ से कोई भी कमी नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारियों को उनको जो भी देय हैं तथा सुरक्षा के जो भी उपकरण है वह उपलब्ध कराए जाएंगे। धीरज कुमार ने कहा कि आज के दिन नई दिल्ली में कर्मचारी आंदोलन में साथी भूप सिंह को गोली लगने से मौत हुई थी। उन्हीं की शहादत की याद में हर वर्ष सफाई कर्मचारी दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में धर्मवीर सिंह, सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, संदीप कुमार, सुरेश कुमार, गीता, सुनीता, कमल, मैंनी देवी, सतरिया, लंकेश, दीपक, ज्ञानचंद्र, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, विजय, लवलेश, रामेश्वर, सचिन, दीपक कुमार, रामसूरत, रमेश, संतोष भी उपस्थित रहे।
