Breaking News

”मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 109 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण, उज्जैन को सिंहस्थ महापर्व के लिए तैयार करने का दावा”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षा बंधन के मौके पर 100 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए आने वाले समय में उज्जैन को सिंहस्थ महापर्व के लिए तैयार कर रहे हैं. उज्जैन को निरंतर विकास कार्यों की अनगिनत सौगातें मिल रही हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को कालिदास अकादमी परिसर में 109 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कन्या-पूजन किया और बहनों से राखी बंधवाई गई. मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं को अपनी ओर से रक्षाबंधन पर साड़ी और मिठाई उपहार स्वरूप दी. साथ ही परंपरा अनुसार लाड़ली बहनों को सावन का झूला भी झुलाया.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में 9 करोड़ 99 लाख रुपए लागत के नवनिर्मित आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के कार्यालय और कर्मचारी आवास इकाई का लोकार्पण किया. साथ ही परिसर का अवलोकन भी किया. नवनिर्मित आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई का निर्माण 12 माह में किया गया है. इकाई का कुल निर्मित क्षेत्रफल 3126.02 वर्ग मीटर (33636.00 वर्ग फीट) है. भवन की निर्माण एजेंसी म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास है. जानकारी के मुताबिक नवनिर्मित भवन में प्रशासनिक भवन, 1 पुलिस अधीक्षक आवासगृह, 2 उप पुलिस अधीक्षक आवासगृह, 8 एन.जी.ओ. आवासगृह, 12 काँस्टेबल आवासगृहों का निर्माण किया गया है. प्रशासनिक भवन का निर्माण 1327.76 वर्ग मीटर (14287 वर्ग फीट) में किया गया है. भवन में पार्किंग, ड्राईवर रूम एवं गार्ड रूम का प्रावधान भी किया गया है. नवनिर्मित भवन में 2 तल हैं.

About NW-Editor

Check Also

”वोटर वेरिफिकेशन विरोध मार्च में राहुल-प्रियंका गिरफ्तार, अखिलेश ने बैरिकेडिंग तोड़ी; महिला सांसद की बेहोशी से हंगामा”

वोटर वेरिफिकेशन और चुनाव में वोट चोरी के आरोप पर विपक्ष के 300 सांसद सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *