– नगर विकास राज्यमंत्री ने पहुंचकर दिया आशीर्वाद
सीतापुर। तहसील लहरपुर क्षेत्र की विकास खण्ड परसेंडी के गन्ना उत्पादक औधोगिक हायर सेकेंडरी स्कूल परसेंडी में गुरुवार को को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह समारोह आयोजित किंया गया। इसमें कुल 227 नवंयुगल धार्मिक रीति रिवाज से विवाह बंधन में बंधे। समारोह में विकास खण्ड परसेंडी के 28, रामपुरमथुरा 39, रेउसा 10, लहरपुर 28, खैराबाद 27, बेहटा 29, सकरन 22, पहला 29, खैराबाद नगरपालिका 1, लहरपुर नगर पालिका 5, पैंतेपुर नगर पंचायत की 2, सीतापुर नगरपालिका की 5, तंबौर नगर पंचायत की 2 शादियों सहित कुल 227 नवयुगल विवाह बंधन में बंधे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र प्रसाद राजवंशी ब्लॉक प्रमुख परसेंडी, इंद्रपाल चैधरी सदस्य जिला पंचायत, प्रहलाद कुमार कन्नौजिया जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों व मोतीलाल यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी, रजनीश शुक्ला बीडीओ परसेंडी ने नव विवाहित जोड़ों को विवाहोपरांत सामग्री का वितरण किया। समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने बताया कि लाभार्थियों को सामुहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाली 60 हजार रुपये की धनराशि कन्या के खाते में व उपहार सामग्री व मिष्ठान का वितरण किया गया है। इस अवसर पर सुरेश गौतम, वैभव एडीओ समाजकल्याण परसेंडी, मनोज तिर्वेदी भाजपा नेता, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार व सभी ब्लॉकों के एडीओ समाजकल्याण, ब्लॉकों के कार्मिक व प्रभारी निरीक्षक तालगांव आशीष तिवारी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही।

News Wani