Breaking News

एक आधार, सौ चेहरे: राशन घोटाले में CID का चौंकाने वाला खुलासा!

 

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित खाद्यान्न घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है. CID जांच में सामने आया है कि बरेली, आगरा और मेरठ मंडल में एक ही आधार कार्ड का इस्तेमाल कर 90 से 100 अपात्र लोगों को राशन बांटा गया. इस फर्जीवाड़े में नाबालिगों के नाम का भी दुरुपयोग किया गया है. लगभग 5 साल से चल रहे घोटाले मामले में 134 मामलों में से 110 की जांच पूरी कर ली गई है. CID ने संबंधित जिलों के एडीएम और जिला पूर्ति अधिकारियों (डीएसओ) की जवाबदेही तय करते हुए शासन से कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा, कुछ डीएसओ के खिलाफ FIR दर्ज कराने की भी सिफारिश की गई है.

2015-18 के बीच दर्ज हुआ था मुकदमा

यह पूरा घोटाला उन राशन डीलरों (कोटेदारों) की मिलीभगत से सामने आया, जिन्होंने बीपीएल श्रेणी के गरीब परिवारों के लिए आवंटित खाद्यान्न को हड़प लिया. जब इसकी शिकायतें लगातार शासन स्तर तक पहुंचीं, तो सरकार ने कार्रवाई करते हुए वर्ष 2015 से 2018 के बीच बरेली, आगरा और मेरठ मंडलों में मुकदमे दर्ज कराए. शुरुआत में जांच की जिम्मेदारी आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंपी गई थी, लेकिन सालों तक इसमें कोई खास प्रगति नहीं हुई. लिहाजा फरवरी 2024 में सरकार ने सभी मामलों को अपराध अनुसंधान विभाग (CID) को ट्रांसफर कर दिया गया था.

कैसे हुआ घोटाला?

जांच में सामने आया कि खाद्य विभाग के अधिकारियों और राशन डीलरों की मिलीभगत से वास्तविक लाभार्थियों के बजाय दूसरे लोगों के आधार नंबर सिस्टम में अपलोड कर दिए गए. इससे सालों तक असली लाभार्थी राशन से वंचित रहे और फर्जी लाभार्थी सरकारी राशन उठाते रहे. इस दौरान शासन को भेजी गई रिपोर्टों में वास्तविक लाभार्थियों के नाम दिखाकर घोटाले को छिपाया गया.

मेरठ के पूर्व डीएसओ दोषी

मेरठ मंडल में जांच के दौरान तत्कालीन डीएसओ विकास गौतम को दोषी पाया गया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है और अदालत में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. साथ ही, कई पूर्ति निरीक्षक, कोटेदार, सेल्समैन और कंप्यूटर ऑपरेटर भी जांच के दायरे में हैं.

एल-1 डिवाइस से रोका जाएगा फर्जीवाड़ा

प्रमुख सचिव खाद्य रणवीर प्रसाद के अनुसार, अब सभी ई-पॉश मशीनों में एल-1 बायोमैट्रिक डिवाइस जोड़ी जा रही है. यह डिवाइस केवल उसी अंगूठे को स्वीकार करेगी जिसमें रक्त प्रवाह हो, यानी नकली अंगूठा काम नहीं करेगा. 30 जून तक यह तकनीक सभी दुकानों पर लागू की जाएगी. CID प्रमुख दीपेश जुनेजा ने कहा कि गरीबों को उनका हक दिलाना सरकार की प्राथमिकता है. घोटाले की जांच विशेष अभियान के तहत कराई जा रही है. दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज कर दी गई है.

About NW-Editor

Check Also

लखनऊ: मां ने प्रेमी के साथ विवाद के बीच 7 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या की, सनसनीखेज वारदात

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *