Breaking News

“सीएम भजनलाल का आम आदमी अंदाज़!”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज से राजस्थान में सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार (17 सितंबर) सुबह मानसरोवर के सिटी पार्क में सफाई कर पौधारोपण किया। पार्क से लौटते समय सड़क किनारे एक थड़ी पर मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय भी बनाई। उन्होंने कहा कि- राजस्थान में स्वच्छता को लेकर अच्छा काम हुआ है। पौधारोपण को लेकर भी हमने रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि पीएम के अभियान को देश ने मिशन बनाया।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद देश की दशा और दिशा दोनों को बदलने का काम किया है। आज दुनिया में भारत के लोगों को सम्मान की नजरों से देखा जाता है। हमारी अर्थव्यवस्था जल्द ही दुनिया में तीसरे स्थान पर आ जाएगी। वहीं, उनका शुरू किया गया स्वच्छता अभियान अब मिशन बन गया है। स्वच्छता के मामले में राजस्थान में भी काफी अच्छा काम हुआ है। जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर दोनों स्वच्छता रैंकिंग में टॉप शहरों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने हवामहल के बाहर सफाई कर सेवा पखवाड़े की शुरुआत की। इस दौरान राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई देते हुए आम जनता को सफाई रखने की शपथ भी दिलाई।

About SaniyaFTP

Check Also

“दीपावली से पहले चांदी का धमाका: 6 दिन में 12,400 रु. की छलांग”

दीपावली नजदीक आने के साथ ही सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *