हिमाचल प्रदेश और पंजाब बॉर्डर पर गगरेट के मंगूवाल इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया. कांगड़ा से मरीज को लेकर लुधियाना जा रही एक एंबुलेंस अचानक गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, एंबुलेंस जिस वक्त गगरेट से गुजर रही थी उस समय इलाके में मौसम बेहद खराब था. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इसी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “गगरेट के पास एंबुलेंस दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु और 2 लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत व्यथित करने वाली है. इस अपार क्षति से मेरा मन गहन शोक से भर गया है”.