– छात्राओं को दी रेशम कीट पालन की जानकारी
– स्वदेशी मेला का भ्रमण करतीं महाविद्यालय की छात्राएं।
फतेहपुर। डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय की जंतु विज्ञान विभाग की छात्राओं को रेशम कीट पालन की समुचित जानकारी प्रदान की गई। स्थानीय स्वरोजगार व स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिला स्तर पर चलाए जा रहे यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले का आयोजन आईटीआई ग्राउंड में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार यादव ने छात्राओं को नई शिक्षा नीति के अनुरूप व्यावसायिक और कौशल युक्त शिक्षा तथा इस संदर्भ में जागरूकता हेतु छात्राओं को स्वदेशी मेले का भ्रमण कराने हेतु निर्देशित किया। मेले में रेशम विभाग की प्रदर्शनी स्टॉल पर महाविद्यालय की छात्राओं को रेशम विभाग के एसडीओ सुरेंद्र प्रताप निगम द्वारा रेशम कीट पालन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। श्री निगम ने बताया कि स्थानीय स्तर पर रेशम कीट की इरी प्रजाति का पालन जनपद में किया जा रहा है जो कि एरंड के पेड़ पर पलते हैं। रेशम कीट के विभिन्न प्रजातियां उत्पादन के तरीके और विपणन व सरकार द्वारा अनुदान सहायता आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय की जंतु विज्ञान प्रभारी डॉ अनुष्का छौंकर व हिंदी विभाग के प्राध्यापक बृजेश कुमार पाल के दिशा-निर्देश में छात्राओं को स्वदेशी मेले का भ्रमण कराया। छात्रों ने उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का जायजा लिया।योजनाओं के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की।
