Breaking News

वृद्धजन आवास में समिति ने मनाया स्थापना दिवस

– वृद्धजनों के बीच बिस्कुट, नमकीन, मिठाई का किया वितरण
–  वृद्धजनों के बीच संस्था का स्थापना दिवस मनाते कुमार शेखर व अन्य
फतेहपुर। शुक्रवार को भोजन जन सेवा समिति संस्था का स्थापना दिवस बुजुर्गाे के बीच धूमधाम से मनाया गया। समिति द्वारा विगत वर्षों से असहाय, दिव्यांग, अतिनिर्धन जरूरतमंद निराश्रितजनों की सेवा पिछले आठ वर्षों से लगातार अपने संस्था के माध्यम से हरसंभव मदद पहुंचाती रही है। भोजन वितरण, राशन वितरण, त्योहार सामग्री का वितरण, कंबल व कपड़ों का वितरण, कोरोना काल में सबसे आगे की पंक्ति में आकर हर एक जरूरतमंद के हाथों तक भोजन राशन आदि पहुंचाने का कार्य किया है। वैसे ही समिति के माध्यम से आगे भी यह सेवाएं जारी रहेंगे। उसी क्रम में जमालपुर मवइया के वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग माता पिता के बीच पहले केक काटा गया फिर सभी को बिस्कुट, नमकीन, मिठाई, चाय का वितरण किया गया। इस मौके पर कुमार शेखर, नरेश कुमार गुप्ता, सागर कुमार, शैलेश साहू, मनीष केसरवानी, श्रेष्ठ गुप्ता, अंकित वर्मा आदि रहे।

About NW-Editor

Check Also

अजगवां वार्ड के सूबेदार का पुरवा में हुआ नया बोर

– सभासद ने नारियल फोड़कर पानी टंकी का किया उद्घाटन – नए बोर का शुभारंभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *