– बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करेगा यह कदम: ज्ञानेन्द्र
– बाढ़ ग्रस्त इलाके में शिक्षण सामग्री वितरित करते समिति के पदाधिकारी।
फतेहपुर। युवा विकास समिति ने असोथर ब्लॉक स्थित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र पलटू पुरवा में बच्चों को शिक्षण सामग्री स्कूली बैग, कॉपी, किताबों का वितरण किया। युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि यहा लगभग 150-200 बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई हैं यह कदम न केवल बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करेगा, बल्कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान उनकी शैक्षिक गतिविधियों को भी बनाए रखने में मदद करेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, उपमन सरस्वती महाराज, मीडिया प्रभारी सुशील त्रिवेदी, अवनीश त्रिवेदी, ग्राम प्रधान मनोज निषाद, शंकरपुर जमेनी प्रधान जियालाल निषाद, नगर अध्यक्ष सुशील अग्निहोत्री लोग उपस्थित रहे।
