फतेहपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें इन लोगों ने कहा कि अमेरिका सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों के साथ अन्यायपूर्ण निर्वासन से उत्पन्न संकट के मद्देनजर यह जरूरी हो गया है कि हम इन गंभीर अन्याओं के खिलाफ सामूहिक आवाज़ उठाएं। परेशान करने वाली रिपोर्ट से पता चलता है कि निर्वासित व्यक्तियों को अमानवीय हिरासत की स्थिति यात्रा के दौरान हथकड़ी लगाए जाने और निर्वासित व्यक्तियों को वित्तीय तबाही का सामना करने सहित गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह का व्यवहार उनकी गरिमा का घोर उल्लंघन है और यह हमारे राष्ट्र की छवि और धूमिल करता है। इन खतरनाक घटनाओं के बावजूद केंद्र सरकार उदासीन और असहाय बनी हुई है। यह सरकार की अपने लोगों के प्रति साहस और प्रतिबद्धता की कमी को उजागर करता है जिला कांग्रेस कमेटी के लोगों ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया अमेरिका में भारत के नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने और हमारे नागरिकों की गरिमा और नीति सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई कराये जाने की मांग किया। ज्ञापन देने वालों में आशीष गौड़, अंकित सिंह, शैलेंद्र सिंह, हरिशंकर,चंद्र प्रकाश लोधी, धनंजय सिंह, उमेश चौधरी सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।
