Breaking News

जिला बार एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वागीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नाम चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने मांग किया की सांसद निधि के द्वारा निर्मित जिला बार एसोसिएशन के सभागार के बरामदे में अनाधिकृत रूप से कुछ अधिवक्ताओं द्वारा लोहे की जालियां लगाकर कब्जा किए जाने तथा उसे हटाए जाने के संबंध में आम सभा की बैठक में आम अधिवक्ताओं व वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा पारित किए गए विचारों के विपरीत आप द्वारा निर्णय देकर बार एसोसिएशन में कब्जा किए जाने हेतु प्रोत्साहित किए जाने का कार्य अत्यंत निंदनीय है।उक्त अनाधिकृत कब्जे को तत्काल एसोसिएशन सभागार से हटाया जाए। अधिवक्ता श्याम बाबू गुप्ता व पूर्व महामंत्री बुद्ध प्रकाश सिंह को कचहरी परिसर में पुलिस बुलाकर अपमानित किए जाने का निर्णय अत्यंत निंदनीय है। इस प्रकार के कार्य भविष्य में न किए जाएं। जिला बार एसोसिएशन द्वारा विक्रय किये जा रहे वकालतनामे व अन्य आय व्यय का विवरण लगभग दो माह का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी ना तो आम सभा के समक्ष और ना ही कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है और ना ही पूर्व कार्यकारिणी की भांति बार एसोसिएशन कब अध्यक्ष/मंत्री/कोषाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षरों से एशोशिएसन के बायलाज के अनुरूप बैंक में ही खाता खोला गया है। जिला बार एसोसिएशन द्वारा विक्रय किया जा रहे वकालतनामे के विवरण को प्रत्येक दिन विक्रय रजिस्टर की फोटोग्राफ बार एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप में डाली जाए जिससे पारदर्शी रूप से आए की जानकारी प्रत्येक अधिवक्ता को हो सके। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में कंचन सिंह, अनुज कुमार, रजत सैनी, महेश कुमार, अंकुश तिवारी, रचदीपा श्रीवास्तव, रायजादा अभिषेक राज, देव प्रकाश, स्वप्निल सिंह, पारस मौर्य, ज्ञानेंद्र कुमार निषाद, अजय सिंह पटेल, माया गौतम, राघवेंद्र सिंह, रामनाथ, शशि कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

13 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह महायज्ञ के बांटे निमंत्रण

– श्री दोसर वैश्य बाल गोपाल मंडल कानपुर के सामूहिक विवाह महायज्ञ में जनपद से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *