– दलित उत्पीड़न में भाजपा ने की हदें पार: नीलांशु चतुर्वेदी
– पीड़ित परिवार को ढाढंस बंधाते कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता।
फतेहपुर। दलित युवक हरिओम बाल्मीकि की हत्या को लेकर गंभीर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के निरंतर आगमन के क्रम में बुधवार को राष्ट्रीय सचिव एवं बुंदेलखंड प्रभारी नीलांशु चतुर्वेदी एवं राष्ट्रीय सचिव एवं पश्चिम जोन प्रभारी प्रदीप नरवाल पीड़ित के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की। श्री नरवाल ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस घटना की पूरी न्यायिक लड़ाई लड़ते हुए कांग्रेस दोषियों को कठोर दंड दिलाकर दम लेगी। उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे देश में दलित समाज को टारगेट कर उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसका कांग्रेस कड़ा विरोध करते हुए अंतिम लड़ाई तक डटी रहेगी। वहीं राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि आज देश में उत्तर प्रदेश एक आपराधिक प्रदेश बन कर रह गया है जिसमें सब से ज्यादा दलित उत्पीड़न हुआ है, आज अपराधी निडर होकर कानून अपने हांथ में लेकर निरंकुश अपराध कर रहा है। जो बहुत दुखद पहलू है। साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी व शहर मो0 अध्यक्ष आरिफ गुड्डा को निर्देश दिया कि पीड़ित परिजनों से बराबर संपर्क में रहते हुए हरसंभव मदद करें। राष्ट्रीय नेताओं के साथ शेख एजाज अहमद, कलीम उल्ला सिद्दीकी, शिवा कांत तिवारी, देवी प्रकाश दुबे, माधुरी रावत, ओम प्रकाश गिहार, बशीर अहमद, सैयद शहाब अली, आदित्य श्रीवास्तव, मोहसिन खान, डॉ अब्दुल हमीद, कौशल कुमार शुक्ला, अजय बच्चा, शकीला बानो, इशरत खान, निजामुद्दीन, मिस्बाहुल हक, उस्मान बेग, चौधरी मोइन राइन आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।
