– एक अगस्त से पंद्रह दिनों तक वृक्षारोपण करेगा संगठन
खंभापुर वार्ड में ध्वजारोहण करते कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी।
फतेहपुर। जिला कांग्रेस सेवा दल ने वार्ड नं 4 खंभापुर में ध्वज वंदन का कार्यक्रम कराया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीएसी के सेवानिवृत्त सूबेदार हाजी अनीस उल्ला ने शिरकत कर झण्डारोहण किया। उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया।
जिला कांग्रेस सेवा दल की बैठक सेवादल कार्यालय में हुई। जिसमें जनपद के समस्त ब्लाकों में वृक्षारोपण करने रूपरेखा तैयार की गई। सेवादल के जिलाध्यक्ष अनुराग नारायण उर्फ पुत्तन मिश्र ने कहा कि सेवादल एक अगस्त से एक पखवाड़ा यानी 15 दिनों तक लगातार शहर अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्षों माध्यम से उनके क्षेत्रों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से लाल तिवारी, विष्णु पाण्डेय, बशीर अहमद, उदित अवस्थी, भरोसा प्रसाद अग्निहोत्री, डॉ सिद्धार्थ सिंह, अनुराग दुबे, सरताज हुसैन, रामप्रकाश बाजपेई, सुनील तिवारी, इस्माइल अहमद, अरुणकांत दीक्षित, गुड्डू मिश्र, नन्हू यादव, राजेंद्र शुक्ल, कासिम अली, वीरू शुक्ल, आदित्य द्विवेदी, चमेली देवी, उदय शुक्ल, देवानंद बाजपेई, जय नारायण शर्मा, ओम प्रकाश तिवारी, आशा देवी, ऊषा देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
