Breaking News

जम्मू कश्मीर आतंकी हमले की कांग्रेसियों ने की निंदा

– दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए रखा मौन
– गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन रखकर प्रार्थना करते कांग्रेसी।
फतेहपुर। धर्म पूंछकर गोली मारने वाले मज़हबी दरिंदो द्वारा निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले कायर आतंकवादियों एवं आतंकवाद के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए कलेक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा के सामने मौन रखकर प्रार्थना की गई।
कांग्रेसजनों द्वारा गांधी प्रतिमा के सामने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कायर आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हुए निरपराध पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर आतंकवाद का विरोध करते हुए सरकार से अपील की गई कि देश की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव बृजेश मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव, मनोज सोनी ने संयुक्त बयान में कहा कि धर्म पूंछकर निरपराध पर्यटकों को गोलियों से छलनी करने वाले कायर मज़हबी दरिंदो हम भारतीय न ये तस्वीर भूलेंगे न तुम्हें माफ़ करेंगे। तुम्हारी नापाक कब्रों तक तुम्हें ढूंढकर इस वहशीपन की सजा देंगे और ये काम सरकार अवश्य करेगी। कहा कि सरकार से हमारी अपील है कि इस वहशीपन का करारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। कहा कि हमें सरकार और अपनी सेना पर पूरा भरोसा है। इस मौक़े पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश द्विवेदी, राजू लोधी, श्रवण गौड़ एडवोकेट, आशीष गौड़ एडवोकेट, ओम प्रकाश कोरी, अमित श्रीवास्तव, साहब अली, मोईन चौधरी, आनन्द सिंह गौतम, पं. रामनरेश महाराज, विमल लोधी, छाया सिंह, राजन तिवारी, दीपक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

दिव्यांग शिविर में लाभार्थियों का हुआ चयन

–  शिविर में पंजीयन करवाते दिव्यांग। खागा, फतेहपुर। नगर पंचायत हथगाम में दिव्यांगजन के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *