– डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े कांग्रेसी।
फतेहपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी एवं शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा के सह नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी रवींद्र सिंह से मुलाकात कर महर्षि विद्या मंदिर की घटना में मृतक छात्र आरिस खान के परिवारीजनों की सहायता हेतु एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में मृतक परिवार की गरीबी का हवाला देते हुए उनकी रोजी रोटी हेतु पचास लाख रुपए की मांग की गई। इसके अतिरिक्त मृतक छात्र की शिक्षित बहनों के भविष्य में भरण पोषण हेतु एक सरकारी नौकरी की भी मांग रखी गई। मांग पत्र में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने यह भी दर्शाया कि संबंधित स्कूल के स्टाफ की लापरवाही से यह हृदय विदारक घटना घटी। इसलिए संबंधित स्टाफ के खिलाफ भी दंडात्मक कार्यवाही की जाये जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो। सभी मांगों में जिलाधिकारी ने तुरंत विचार करने का आश्वासन दिया एवं आर्थिक सहायता हेतु मृतक छात्र के परिवार के कुछ प्रपत्रों को तुरंत उपलब्ध कराने को भी कहा। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ नेता मणि प्रकाश दुबे, आशीष गौड़, शेख एजाज अहमद, देवी प्रकाश दुबे, अनुराग नारायण मिश्र उर्फ पुत्तन मिश्रा, रामनरेश महाराज, शहाब अली, बशीर अहमद, अभिषेक कश्यप, आरिफ खान, नफीस खान, पप्पू शाह मौजूद रहे।
