हरियाणा/हिसार (गरिमा) : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरवाला में होली का पर्व मनाया गया। इसमें नेचुरल रंगो एवं प्राकृतिक कंकड़ों से शानदार रंगोली बनाई गई जिसमें होली की शुभकामनाओं को दर्शाया गया जो कि एक समाज के लिए उदाहरण था। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरवाला के अनेकों विद्यार्थियों ने इसके साथ अपनी फोटो करवाई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरवाला में कार्यरत इंस्ट्रक्टर सज्जन कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि आजकल त्यौहार युवा पीढ़ी गलत तरीकों से मनाती है चाहे केमिकल वाले पक्के रंगों का इस्तेमाल करके जिसके कारण त्वचा को काफी हानि होती है और बहुत ज्यादा हानिकारक और त्योहारों में लोग नशे का इस्तेमाल करना जरूरी समझते है जो कि बिल्कुल गलत है। हम सभी को त्यौहार बिना नशे एवं बिना गंदे केमिकल के पदार्थों का इस्तेमाल किए ही मनाने चाहिए। त्यौहार भाईचारा प्रेम का प्रतीक है। यह त्यौहार ऐसा है जिसने शत्रु को भी गले लगाकर सभी गिले शिकवे दूर करने है । इसलिए सभी विद्यार्थियों को खुद तो प्रेरित होना ही चाहिए और अपने परिवारजनों एवं आस पास में निवास कर रहे लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरवाला के प्रिंसिपल प्रवीण डाब्ला,वाइस प्रिंसिपल नीरज लीखा, इंस्ट्रक्टर सज्जन कुमार एवं मोनिका,कोमल,निशा,प्रिया,गरिमा,जागृति,पुष्पा,मनिशा,काजल,नेहा,रितु,शीनु,मानसी,मधु आदि विधार्थी मौजूद रहे।
