विजयीपुर, फतेहपुर। विकास खण्ड विजयीपुर मुख्यालय में पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके छत का कार्य अधूरा पड़ा था। मंगलवार को छत के निर्माण कार्य का काम भी पूजा अर्चना के बाद शुरू कर दिया गया। मंगलवार को विजयीपुर ब्लाक प्रमुख नेहा त्रिवेदी ने पंचायत भवन के छत का निर्माण कार्य शुरू कराया। निर्माण कार्य शुरू कराने से पहले ब्लाक परिसर में तैनात सफाई कर्मचारी संतोष ने पूजा पाठ कर कार्य की शुरुआत कराई। ज्ञात हो कि ब्लाक परिसर में पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। काफी दिनों पहले दीवाल बनकर तैयार हो गई थी। लेकिन उसपर छत डालने का काम अधूरा पड़ा था। जिसको शुरुआत मंगलवार को कर दी गई। इस मौके पर विजयीपुर ब्लाक प्रमुख नेहा त्रिवेदी, खंड विकास अधिकारी रत्नाकर त्रिपाठी, मोहम्मद हारून समेत ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे।