Breaking News

संविदा मीटर रीडरों ने कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा

– समस्याआंे को लेकर डीएम को सौंपा नौ सूत्रीय ज्ञापन
– प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते विद्युत विभाग के मीटर रीडर।
फतेहपुर। विद्युत विभाग के संविदा मीटर रीडरों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। मंगलवार को बड़ी संख्या में संविदा मीटर रीडर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कंपनी के खिलाफ आवाज उठाते हुए डीएम को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि इन्वेन्टिव साफ्टवेयर साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ज्वाइनिंग लेटर देते हुए कहा था कि आई कार्ड, ईएसआई कार्ड, ईपीएफ आदि दिया जाएगा लेकिन अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया। सैलरी ओसीआर व प्रोब का सात रूपए प्रतिबिल और एमयू का पांच रूपए प्रतिबिल के हिसाब से भुगतान करने को भी कहा था लेकिन जुलाई माह में तीन रूपए व ढाई रूपए के हिसाब से ही भुगतान किया गया है। मीटर रीडरों ने बताया कि सभी मीटर पर प्रोब न होना व ओसीआर न होना, विद्युत सप्लाई की समस्या में कोई पादर्शिता न होना भी शामिल है। सही से डाटा टैग न होना, मीटर रीडर परिसर पर पहुंचने पर प्रोविजनल बिल बना होगा व ओसीआर की दर भुगतान किया जाना जरूरी है। यह भी कहा कि जहां एमआरआई में इसी कंपनी द्वारा चालीस रूपए प्रति बिल का भुगतान करती है वही उसी काम में हम लोगों को दस गुना से कम का भुगतान कर रही है। कभी होने पर कंपनी पेनॉलटी काट लेती है लेकिन विभाग और कंपनी की कमियों पर पेनॉलटी दर निर्धारित कर मीटर रीडरों को दिया जाए क्योंकि सभी कमियों का वाहन मीटर रीडर अकेले नहीं करेगा। कंपनी ने यह भी कहा था कि जो मीटर रीडर एक महीने में 1650 बिल बना लेगा उसे कंपनी द्वारा 11745 रूपए मिलेगा और पीएफएसआई काटने पर लगभग 10500 रूपए प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा अन्य मांगे भी शामिल रहीं। इस मौके पर सुजीत सिंह, अजीत कुमार, हरिश्चन्द्र, रामऔतार, मनीष कुमार, योगेन्द्र कुमार, सुरेश, रामचन्द्र, रामलखन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

ब्राह्मण समाज के लोगों ने फूल सिंह लोधी के खिलाफ खोला मोर्चा

– समाज पर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर जताई नाराजगी, कार्रवाई की मांग – कलेक्ट्रेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *