महाराष्ट्र: अहिल्या नगर में एक कुएं से पांच शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है। एक पिता ने कुएं में फेंक कर अपने चार बच्चों की हत्या की और फिर खुद भी उसी कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक अहिल्यानगर जिले के कोरहाले गांव में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों को कुएं में फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई और फिर उसने खुद भी उसी कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है
अहिल्या नगर में एक कुएं से पांच शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है। एक पिता ने कुएं में फेंक कर अपने चार बच्चों की हत्या की और फिर खुद भी उसी कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक अहिल्यानगर जिले के कोरहाले गांव में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों को कुएं में फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई और फिर उसने खुद भी उसी कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।
मृतक अरुण काले अहिल्यानगर जिले के श्रीगोंडा तालुका के चिखली गांव का रहने वाला था। उसकी पत्नी शिल्पा अपने पति से हुए कुछ झगड़ों के कारण घर छोड़कर नासिक जिले के येओला स्थित अपने मायके चली गई थी। उनके बच्चे एक स्कूल में पढ़ते थे। काले अपनी पत्नी के मायके से वापस आने से इनकार करने की बात से काफी परेशान था। शनिवार को वह अपने बच्चों के बाल कटवाने के बहाने आश्रम स्कूल से ले गया था। लेकिन वह उन्हें अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए उसके पास गया।
रहाटा तालुका के कोरहाले गांव पहुंचने पर उसने अपनी पत्नी को मोबाइल फोन पर कॉल किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। और यहां तक कि उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इसके बाद, वह परेशान हो गया और अपने बच्चों को एक-एक करके वहीं कुएं में फेंक दिया और फिर उसमें कूद गया।
यह घटना तब सामने आई जब कुछ लोगों ने कुएं में एक शव देखा और घटनास्थल के पास एक मोटरसाइकिल भी मिली। लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, इसके बाद राहता थाने की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने काले की पहचान की और उसकी पत्नी से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी से बातचीत में पता चला कि उसने आत्महत्या करने की चेतावनी दी थी। काले और उसके चार बच्चों के शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की पुष्टि के लिए आगे की जांच शुरू कर दी गई है।