Thursday , March 13 2025
Breaking News

समन्वय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता जिला स्तरीय का ट्रायल हुआ संपन्न

बांदा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश (खेल मंत्रायल)वर्ष 2024,25 कबड्डी एसोसिएशन के समन्वय से प्रदेश स्तरीय स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक 4 से 6 मार्च 2025 तक हरदोई में आयोजित होगी जिसके अनुपालन में आज स्पोर्ट्स स्टेडियम बांदा में सीनियर पुरुष कबड्डी का ट्रायल प्रक्रिया कराई गई। जिसमें 28 बच्चों ने प्रतिभाग किया ट्रायल प्रक्रिया में 10 कब्बड्डी खिलाड़ियों को चित्रकूट में मंडल ट्रॉयल के लिए चयन किया गया जो मंडल में 28 फरवरी 2025 को चित्रकूट में खेलने के बाद हरदोई में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे। ट्रायल प्रक्रिया में स्पोर्ट्स स्टेडियम बांदा में जिला कब्बड्डी एसोसिएशन के संरक्षक अंकित कुशवाहा,सचिव कमल सिंह यादव, अध्यक्ष नितिन द्विवेदी, मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, रैफरी प्रवीण पांडेयअतर्रा सहित सैकड़ों कब्बड्डी खिलाड़ी मौजूद रहे।
मंडल ट्रायल के चयन में आदित्य कुमार ,परमार मोहित,हर्षवर्धन सिंह,प्रिंस कुमार पांडे,अभय कुमार,हरिओम कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, उमेश कुमार,कुमार गोविंद, राजा बाबू, स्टैंड बाई अंशुल अंकित युवराज खिलाड़ियों का चयन हुआ।

About NW-Editor

Check Also

रंग गुलाल के बीच केन जल आरती संपन्न, होली पर्व को आपसी सौहार्द और शकुशल मनाने की करी अपील

बांदा । केन जल आरती विधि विधान के साथ संपन्न की गई। जिला मीडिया प्रभारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *