पटना: पारस अस्पताल में भर्ती मरीज की अपराधियों ने अस्पताल के अंदर घुसकर हत्या कर दी। गुरुवार को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में अस्पताल के ICU में घुसकर गोली मारी गई। 4 की संख्या में आए अपराधियों ने हॉस्पिटल के बाहर गाड़ी खड़ी की, ICU में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मृतक का नाम चंदन मिश्रा है। चंदन, बेऊर जेल से पैरोल पर इलाज के लिए पारस अस्पताल आया था। उसका लिवर डैमेज हो गया था। चंदन बक्सर का रहने वाला था। बक्सर में राजेंद्र केसरी नाम के चूना व्यवसायी की हत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराया था। उसे उम्रकैद की सजा हुई थी। पटना SSP ने बताया कि चंदन एक कुख्यात अपराधी था। वो10 से ज्यादा मर्डर केस में आरोपी था। बताया जा रहा है कि चंदन मिश्रा 15 दिनों के लिए पैरोल पर बाहर आया था। 18 जुलाई को उसकी पैरोल खत्म हो रही थी। 18 जुलाई को वापस उसे पटना के बेऊर जेल लौटना था।
पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा: इस बीच तबीयत खराब होने के बाद वह पटना के पारस अस्पताल में अपना इलाज कर रहा था। चंदन मिश्रा को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। पिछले 12 सालों से वह जेल में बंद था। वो बक्सर जेल से भागलपुर और भागलपुर से फिर पटना के बेऊर जेल में सजा काट रहा था।पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि ‘बक्सर निवासी चंदन मिश्रा पर हत्या के दर्जनों केस दर्ज थे। एक मामले में चंदन सजायाफ्ता भी है। चंदन इतना दुर्दांत अपराधी है कि इसे बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था। इलाज के कारण पेरोल दिया गया था। चंदन के विरोधी गुट ने गोली मारी है।’ पिता का इलाज कराने पहुंचे एक चश्मदीद ने बताया कि ‘मैं पानी लेने के लिए अस्पताल से बाहर निकला था। तभी अपराधी हाथ में पिस्टल लेकर अंदर आ रहे थे। वो चिल्ला-चिल्लाकर मारने की बात कह रहे थे। अब मुझे डर लग रहा है। अस्पताल में घुसकर मरीज की हत्या हो रही है। कहीं मेरे पिता की भी हत्या न हो जाए।’ ‘यहां की सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है। मरीज के परिजनों को आसानी से मुलाकात करने नहीं दिया जाता है। मरीज से मिलने के लिए 11:30 से 12:30 तक का ही समय दिया जाता है, लेकिन अपराधी हथियार लेकर घुस जा रहे हैं। मर्डर कर देते हैं।’