फतेहपुर। ड्राइवर की हड़ताल के चलते खबर यह आम हो गई कि पेट्रोल मिलना भी मुश्किल हो जाएगा। लिहाजा सुबह से ही पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी लाइन लगना शुरू हो गई और देखते ही देखते कई पेट्रोल पंप के पेट्रोल खत्म हो गए। वही आईटीआई रोड में एक वाहन में अधिक से अधिक 500 का ही पेट्रोल देने की बात कही गई तो आवास विकास स्थित पेट्रोल पंप में भारी भीड़ देखी गई लोगों की माने तो अगर इसी प्रकार ड्राइवर की हड़ताल जारी रही तो भारी किल्लातों का सामना आम जनमानस को करना पड़ सकता है। लिहाजा लोगों ने अपने घरों में राशन गैस सिलेंडर और आम जरूरत के सामानों को खरीदना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक यह कोई नहीं बता पा रहा है की इन ड्राइवर की हड़ताल से आम जनमानस पर कितना प्रभाव पड़ेगा। लेकिन सूत्रों के हवाले से लोगों में यह चर्चा रही कि अगर ऐसे ही हालत दो दिन और बने रहे तो सब्जी गृहस्थी के समान में भारी उछाल आ सकता है। फिलहाल पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Check Also
दीपावली पर्व के चलते सजने लगी पटाखा मंडी
– एमजी कालेज के ग्राउंड में आज से शुरू हो जाएगी खरीद-फरोख्त – एमजी कालेज …
News Wani